-7- प्रतिनिधि, अररिया प्रसिद्ध मैथिली गायिका व सांस्कृतिक दूत प्रिया मल्लिक अपनी आगामी मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे के निर्माण से पहले मिथिला की पावन धरती पर शुभ आशीष यात्रा पर निकली है. इस यात्रा के तहत वह सोमवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर अररिया पहुंची.जहां वह मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली. गायिका प्रिया मल्लिक ने परम पूज्य साधक नानू बाबा का आशीर्वाद प्राप्त की. एक भक्ति गीत भी गाया. प्रिया मल्लिक ने इस यात्रा को मिथिला की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के प्रति अपनी श्रद्धा व समर्पण का प्रतीक बताया है. प्रिया मल्लिक की यह शुभ आशीष यात्रा 13 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान वे मिथिला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन करेंगी. मां खड्गेश्वरी महाकाली की पूजा-अर्चना के बाद वे साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के गांव औराही हिंगना पहुंची. जहां वे रेणु जी के परिजनों से मुलाकात की. उनकी साहित्यिक विरासत को नमन किया. प्रिया का मानना है कि मिथिला की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक शक्ति उनकी फिल्म को वैश्विक मंच पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. प्रिया मल्लिक ने कहा मिथिला की संस्कृति व परंपराएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखती है. मेरी फिल्म ”शुभे हो शुभे मिथिला की इस विरासत को सामने लाने का एक प्रयास है. इससे पहले मैं मिथिला के देवी-देवताओं व सांस्कृतिक प्रतीकों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं, ताकि यह कार्य शुभ व सफल हो. उनकी यह यात्रा न केवल उनकी फिल्म के लिए शुभ संदेश लेकर आयेगी. बल्कि मिथिला की समृद्ध परंपराओं को भी प्रचारित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है