जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली लेगें भाग, तैयारी में जुटे नानू बाबा-2-प्रतिनिधि, अररिया
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अररिया का हृदय व स्वर्ग स्थल बाबा जी कुटिया बजरंगबली मंदिर में 22 अप्रैल से महा अष्याम शुरू होगा. महा अष्टयाम शुरू होने से पूर्व 21 अप्रैल दिन सोमवार को मानस पाठ शुरू होगा. मानस पाठ समापन होने के बाद महा-अष्टयाम शुरू हो जायेगा. इस महा-अष्याम को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. जबकि यह महा-अष्याम 27 अप्रैल दिन रविवार तक चलेगा. मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा ने बताया कि इस महा-अष्याम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग लेगें. कीर्तन मंडली के द्वारा भक्तों को धार्मिक झांकी भी दिखाया जाता है. यह महा-अष्याम रविवार की सुबह समापन होने के बाद खिचड़ी का भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारों भक्त प्रसाद को ग्रहण करते हैं. इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह हैं. काली मंदिर के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने बताया कि अररिया में बाबा जी कुटिया में महा-अष्याम शुरू होने का पूर्व से इंतजार रहता है. जोकि बाबा जी कुटिया में गर्मी महीना में वहां स्वर्ग का आनंद मिलता है. ———संकट मोचन स्थान बजरंगबली मंदिर में महाअष्टयाम से शहर हुआ भक्तिमय
-3-प्रतिनिधि, अररियाशहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन स्थान बजरंगबली मंदिर में शनिवार से महा-अष्याम हो रहा है. अष्टयाम को लेकर पूरा शहर भक्ति में हो गया है. मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है. संकट मोचन स्थान के मंदिर के मुख्य पुजारी राम नारायण ओझा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महा-अष्टयाम हो रहा है. विगत 17 वर्षों के भाति इस वर्ष भी नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. यह महा-अष्टयाम 12 अप्रैल से आरंभ है जो की 21 अप्रैल को 216 घंटा महा-अष्टयाम समापन हो जायेगा. मंदिर कमेटी के सदस्य पवन बाहेती, बद्री प्रसाद, शेखर कुमार शशि, अनिल सिंह, संजय सिंह, राजू जैन, चंदन ठाकुर, कुंदन ठाकुर,नित्यानंद सिंह, लोहा सिंह, आदि भक्तगण सक्रिय हैं. वहीं जिले की विभिन्न क्षेत्र से आये कीर्तन मंडली राम धुन में लगे हुए हैं. हरे राम,हरे राम, राम- राम हरे -हरे हरे कृष्ण गा रहे रामपुर कुंदरकट्टी कीर्तन मंडली विपिन मंडल, ताराबाड़ी कीर्तन मंडली सरोज सागर,हनुमंत नगर कीर्तन मंडली पंचानंद पासवान,ओम नगर कीर्तन मंडली प्रदीप शर्मा,पुरैनी से कीर्तन मंडली सगुना से कीर्तन मंडली केवलासी से कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

