भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की कुछ दिनों से चरमराई हुई है. जिस भी किसी दिन हल्की बारिश या हवा का झोंका या फिर आकाशीय बिजली की कड़कड़ाती आवाज निकलते ही उस दिन कम से कम 14 से 15 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. इस स्थिति से प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि बिजली काटते ही लोगों की दिनचर्या ठहर सी जाती है. यह स्थिति एक दिन की रहे तो कोई बात नही. पिछले तीन-चार महीने से यही स्थिति बनी हुई है. वहीं उपभोक्ताओं के अनुसार जब बिजली बाधित होने की शिकायत बिजली विभाग के कर्मियों से की जाती है तो उनका कहना होता है कि आकाशीय बिजली गिरने या कड़कने से पोल पर लगे इंसुलेटर पंक्चर हो जाते हैं. जिसके चलते आपूर्ति ठप हो जाती है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि गुणवत्तापूर्ण इंसुलेटर व उपकरण लगाए जाये. ताकि मामूली झोंके या कड़कड़ाहट से बिजली बाधित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

