फारबिसगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर भारत स्काउट व गाइड के अनुमंडल शाखा फारबिसगंज में रविवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता रैली को स्काउट व गाइड के संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने हरी झंडी दिखा प्लस टू ली अकादमी खेल मैदान से रवाना किया. भारत स्काउट व गाइड की जागरूकता रैली प्लस टू ली अकादमी खेल के मैदान से प्रारंभ होकर राजेंद्र चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, गोदना ठाकुरबारी होते हुए भारत स्काउट व गाइड के अनुमंडल कार्यालय ली अकादमी खेल मैदान में पहुंच कर संपन्न हुआ. रैली में शामिल स्काउड व गाइड के बच्चों ने वृद्ध, युवाओं, महिला व दिव्यांगों से अपने मतदान का प्रयोग करने का आह्वान किया. बच्चों ने रैली के दौरान लोकतंत्र की पहचान, मतदाता व मतदान. देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा. सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो. चाहे नर हो या नारी मतदान है, सब की जिम्मेदारी. आदि नारों से वोटरों को जागरूक किया. वहीं बैजनाथ प्रसाद ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया. साथ ही शारीरिक तौर पर कमजोर लोगों का सहयोग कर मतदान करवाने की बात कही. इस मौके पर स्काउट मास्टर मो सबदुल, दीपक कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार, रमजानी, सूफियान, विशाल, मिथलेश, अजय, ज्योति कुमारी, सिमरन, साक्षी, रिया, माही, विशाखा, लक्ष्मी, मधु, एकता रानी, अदिति सहित बड़ी संख्या में स्काउट व गाइड के बच्चे मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

