पलासी. प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत के महेंद्रपुर वार्ड आठ में भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौच व मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता रेणु देवी ने पलासी थाना में आठ लोगों उमेश मंडल, दिनेश मंडल, विंदेश्वर मंडल, विकास मंडल, सुरेन मंडल, आनंद कुमार मंडल, राजेश मंडल, जानती देवी के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट में दो महिलाएं घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायल मियांपुर गांव की बेगम खातून व कनखुदिया गांव की किस्मती खातून को परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया, जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ आलोक दास ने बताया कि दोनों घायल महिलाएं फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

