-2- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पैकपार गांव की बेटी मानसी सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. उनकी इस शानदार उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए क्षत्रिय समाज द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जहां उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया. समारोह में मानसी को वस्त्र, कलम, डायरी व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके माता-पिता को भी शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा मानसी की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे समाज व क्षेत्र के बच्चों के लिए भी प्रेरणा है. इससे ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. इस मौके पर संयोजक रमेश सिंह, डॉ अनुज प्रभात, भूषण सिंह, अभिषेक सिंह, सेवानिवृत्त एसडीओ सुमन सिंह, बबलू सिंह, कुंदन सिंह, अंजनी सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, मदन सिंह, हरिशंकर सिंह, पिंटू सिंह, कन्हैया सिंह, और काजल सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

