:50- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला क्षत्रिय समाज के बैनर तले क्षत्रिय समाज के सैकड़ों सदस्यों ने रविवार को शहर के स्टेशन चौक पर एकत्रित हो कर राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे गगन भेदी नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूंका. इस मौके पर राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ क्षत्रिय समाज के सदस्यों का उबाल देखा गया व स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर देश शिरोमणि के इस अपमान पर माफी नहीं मांगी गई तो क्षत्रिय समाज आर पार का आंदोलन जारी रखेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व संचालन रमेश सिंह ने किया. इस मौके पर डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि राणा सांगा खानवा की लड़ाई में अप्रत्याशित बलिदान दे चुके हैं. दो बार बाबर को हराने का काम किया. बाबर को इब्राहिम लोदी का भाई ने बुलाया था. रामजीलाल सुमन का बयान अनपढ़ गवार जैसा है उसे तुरंत सस्पेंड करना चाहिए व उनकी सदस्यता को समाप्त करना चाहिये. वहीं अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सपा सांसद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि 100 में से 99 लड़ाई राणा सांगा ने जीता है. देश शिरोमणि का अपमान किसी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जबकि रमेश सिंह ने कहा कि राणा सांगा पर अपमानजनक बयान के लिये राम जी सुमन शास्त्री को अविलंब राज्यसभा सदस्यता से बर्खास्त करें नहीं तो क्षत्रिय समाज चैन की नींद नहीं सोयेगा. वहीं अभिषेक कुमार ने कहा कि देश शिरोमणि का अपमान बर्दाश्त नहीं है. सदस्यता रद्द होने से नीचे कोई भी सजा क्षत्रिय समाज को कबूल नहीं. इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ अनुज प्रभात, आभाष सिंह ,अंजनी सिंह ,डॉ संजीव सिंह, सुधीर सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह, कृष्णानंद कुंवर, शक्ति नाथन, माधवेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, उदय कुमार सिंह ,संतोष कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह,ओम प्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह, पवन सिंह, चंदन सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह ,कौशल सिंह भदोरिया ,कुंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, भूषण सिंह, बबलू सिंह, टार्जन सहित क्षत्रिय समाज के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

