पेंशन राशि की फ्राडिंग के बाद पूरा परिवार चिंतित अररिया. अररिया नगर थाना के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 निवासी सेवानिवृत सीओ रामविलास झा के खाते से साइबर अपराधियों ने बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर दो अलग-अलग खातों से 01 लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना अररिया में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. साइबर थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार विगत 08 जनवरी को सेवानिवृत सीओ के मोबाइल नंबर 9931108654 पर अज्ञात मोबाइल नंबर 911600117015 से कॉल आया कि आपका बिजली बिल अपडेट करना है. मैं बिजली कार्यालय से जेई बोल रहा हूं. सीओ को हैकर ने विश्वास में लेकर कुछ देर बाद फिर काल किया कि आपका एक हजार रुपये आपके खाता में वापस कर दिया गया है. आप अपना ह्वाट्सएप भेजिए. जैसे ही रामविलास झा ने कॉल रिसीव किया उनके मोबाइल नंबर 7992351647 को हैक कर लिया गया. इसके बाद एचडीएफसी खाता संख्या 99997992351647 से 87 हजार 500 रुपये व एसबीआइ अररिया खाता संख्या 11432715542 से 34500 रुपये निकाल लिया गया, कुल एक लाख 22 हजार रुपये की ठगी से पूरा परिवार चिंतित है. श्री झा ने बताया कि बैंक खातों में उनकी पेंशन की राशि थी. इस संबंध में पीड़ित खाताधारक ने साइबर थाना अररिया में आवेदन दिया है. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

