जोकीहाट. बिहार ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का पॉलिसी नवीकरण 31 मई तक होना अनिवार्य किया है. इसके लिये बिहार ग्रामीण बैंक अररिया के क्षेत्रीय प्रबंधक कैलाश कुमार झा ने ग्राहकों से कहा है कि सरकार द्वारा संचालित दोनों ही बीमा योजना के लिए 25 मई से 31 मई 2025 तक अपने-अपने बचत खाते में बैलेंस रखना आवश्यक है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिये 436 रुपये व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये 20 रुपये बीमा पॉलिसी के अनुरूप प्रीमियम राशि स्वत: एकाउंट से कट जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है