6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों ने बाबा खड्गेश्वरनाथ, ठाकुरबाड़ी व बाबाजी कुटिया शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

सावन की पहली सोमवारी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

अररिया. विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर से सावन के पहला सोमवारी के मौके पर सोमवार की सुबह सैकड़ों बाइक बम मनिहारी के लिए रवाना हुए. सभी शिव भक्तों ने मनिहारी से जल भर कर बाबा खड्गेश्वर नाथ महादेव व अररिया नाथ भोले बाबा व बाबाजी कुटिया शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान भक्तों ने बोल बम व हर -हर महादेव के नारे भी खूब लगाते रहे. भक्तों में भी काफी भक्ति का उत्साह देखा गया. जबकि अररिया से ही बाइक कांवरिया के आगे आगे डीजे चल रहा था. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दर्जनों की भक्तों ने पूर्व से ही तैयारी कर चुके थे. इधर पूर्व वार्ड पार्षद सुमित कुमार छोटू, , संतोष झा, रौशन दूबे ने बताया कि यह आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए कई दिन पूर्व से तैयारी की गयी थी. इस कारण सैकड़ों की तादाद में बाइक बम ने भाग लिए. सभी शिव भक्तों ने सोमवार की सुबह मनिहारी के लिए रवाना हुए. मनिहारी से जल भरकर अररिया शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक किया. इधर मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि यह आयोजन अररिया के भक्तों के द्वारा किया जा रहा है. इसमें सभी भक्त बाइक से मनिहारी जाते हैं. मनिहारी से गंगाजल भरकर बाबा खड्गेश्वर नाथ को जलाभिषेक किया जाता है. इस दौरान सभी भक्तगण एक ही रंग भगवा रंग में रंगे थे. बाइक कांवरिया यात्रा में भक्तों के द्वारा सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही. जबकि सभी कांवरिया बम अररिया पहुंचते ही मूसलाधार बारिश होने लगा. जहां सभी इसी भक्तों ने बारिश का आनंद लेते हुए डीजे के धुन पर नाचते झूमते हुए देखे गए. मौके पर शंकर माली, सुनील कुमार, छोटू कुमार, धनंजय कुमार, गोपाल सिंह,राजा पासवान, दिलीप पासवान, राजीव शर्मा, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

महादेव के जयकारे से गूंजता रहा सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर

कुर्साकांटा. सावन मास की पहली सोमवारी पर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम सहित महाकाल शिव मंदिर कुआड़ी, बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर मरातीपुर, कुर्साकांटा बाजार स्थित शिव मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. शिवभक्तों की हर हर महादेव की जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. इधर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में भारतीय क्षेत्र सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी भारी संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. सुंदरी मठ न्यास समिति प्रबंधन के अनुसार महंत सिंहेश्वर गिरी प्रातः कालीन दैनिक पूजा के उपरांत गर्भ गृह सहित माता पार्वती मंदिर का पट सर्व सामान्य के लिए खोल दिया गया. तब से अपराह्न तीन बजे तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि सोमवार की संध्या शिव मंदिर में सोमवार की संध्या वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक श्रृंगार पूजा का आयोजन किया जाता रहा है.समिति की ओर से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो को लेकर न्यास समिति सदैव तत्पर रही. न्यास समिति से मिली जानकारी अनुसार पहली सोमवारी पर लगभग तीस हजार शिवभक्तों ने जहां जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तो लगभग बीस मुंडन संस्कार भी कराया गया. मौके पर न्यास समिति के विजय केशरी, प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, रामदेव सरदार, मनोज भगत, भानू सिंह, श्याम राम, झमेली शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

शिवालयों में लगी रही भक्तों की भीड़

जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिये भक्तों की भीड़ जुटी .हर हर महादेव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. नगर पंचायत जोकीहाट स्थित राम-जानकी मंदिर में सुबह से ही महिला सहित सैकड़ों भक्त पूजा करने पहुंचे थे. मंदिर के त्रिगुण पंडित ने बताया कि सावन महीने में जो भी भक्त व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ व मैया पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. भक्तों की सभी मनोकामनाएं सोमवारी व्रत से पूरी होती है. जोकीहाट नगर पंचायत से दर्जनों लोग कांवर यात्रा में देवघर के लिये इस अवसर पर निकले हैं. इसके अलावा जहानपुर के शिवालयों, दभड़ा, बहारबाड़ी, चकई, किशनपुर, टेकनी, कलकली, महलगांव, बागनगर, बैगना, आमगाछी स्थित मंदिरों में भी धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel