भरगामा. भरगामा स्थित रेणु साहित्य परिसर में जेपी विचार मंच के तत्वावधान में लोकनायक जयप्रकाश की 123वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी. इसकी अध्यक्षता जेपी आंदोलन के सेनानी अजय अकेला ने की. समारोह में सबसे पहले जेपी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने बताया जेपी निष्ठावान कर्मयोगी व भारतीय लोकतंत्र के महानायक थे. वे नैतिक मूल्यों के आधार पर समता मूलक समाज का निर्माण करना चाहते थे. अजय अकेला ने विस्तार से जेपी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर रोशनी डालते हुए बताया कि जेपी एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा व एक इतिहास का नाम है. वे संपूर्ण के जनक के समाजवादी पुरोधा थे. जब भी देश पर संकट आया उन्होंने उसका पूरे मनोयोग से प्रतिकार किया. मौके पर शिक्षाविद विद्यानंद यादव, सदानंद दास, महेंद्र मंडल, पृथ्वी मंडल, दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, ललन पासवान, सयानंद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

