19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19.75 लाख में हुई जोकी हाट की बंदोबस्ती

पिछले साल नहीं हो सकी थी बंदोवस्वती

51-प्रतिनिधि, जोकीहाट, जोकीहाट बाजार की डाक बंदोबस्त मुसब्बिर अंजुम, पिता नौशाद आलम के नाम से बुधवार को हुई. पूर्व में भी मुसब्बिर अंजूम के नाम से जोकी हाट की डाक थी लेकिन पिछले वर्ष किसी ने बोली नहीं लगाई इस कारण किसी के नाम बंदोबस्त नही हुआ था. मुसब्बिर के पिता पूर्व मुखिया नौशाद आलम ने बताया कि पिछले वर्ष डाक राशि अधिक होने के कारण हमलोगों ने भाग नहीं लिया. बुधवार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सफीदन, कार्यपालक पदाधिकारी ओसामा इब्न मंसूर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर, सहायक राजकुमार सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति में डाक बंदोबस्ती हुई. बंदोबस्ती प्रक्रिया में तीन प्रतियोगी शामिल थे जिसमें अधिकतम बोली मुसब्बिर अंजूम ने लगायी. वित्तीय वर्ष 2025-26 का डाक गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. कार्यपालक पदाधिकारी ओसामा इब्न मंसूर ने बताया कि हटिया की बोली नही लगने से नगर पंचायत को राजस्व का पिछले साल नुकसान हुआ था. इस वर्ष 19 लाख 75 हजार पांच सौ रुपये में बंदोबस्त हुआ है जिससे नगर पंचायत के विकास कार्य को अंजाम दिया जायेगा.

———–

फाइलेरिया के बारे में दी विस्तृत जानकारी

भरगामा. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत भरगामा प्रखंड के सिमरबनी गांव में आशा का उनमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम पिरामल फाउंडेशन के पीओसीडी दीपक दास ने संचालित किया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया रोग की विस्तृत जानकारी साझा की. चिकित्सकों ने बताया कि फाइलेरिया क्या है, यह कैसे फैलता है, इसके लक्षण व विभिन्न स्टेज क्या होते हैं. साथ ही, इससे बचाव के उपायों व एमएमडीपी किट के उपयोग की जानकारी दी गयी. फाइलेरिया रोगियों के लिए उपलब्ध पेंशन योजना पर भी चर्चा की गयी, जिसमें बताया गया कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है. आशा को हाइड्रोसील रोगियों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करने व उन्हें ऑपरेशन के लिए प्रोत्साहित कर अस्पताल तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी समझाया. इसके अलावा, एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन), एनबीएस (नाइट ब्लड सर्वे) व टीएएस (ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे) पर भी विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में डॉ. राजीव गांधी, एएनएम सीमा भारती, सीएचओ मंजू गुप्ता, आशा कार्यकर्ता राधिका कुमारी, छाया कुमारी, सुलेखा देवी, गुड्डी देवी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel