प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेलवे कॉलोनी में एक रेल कर्मी के क्वार्टर संख्या ई 57 के बी में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने नकद सहित जेवरात व मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित रेल कर्मी अमित कुमार ने बताया कि रविवार की रात वे व परिवार के सभी लोग खाना खा कर लगभग 12 बजे सो गये. उसी बीच क्वाटर के पीछे स्थित खिड़की से अज्ञात चोरों ने क्वार्टर के अंदर प्रवेश कर कमरा में रखे 05 हजार रुपये नकद राशि, लगभग 40 हजार रुपये का दो कीमती मोबाइल, 01 पीस चांदी की पायल, सोना का मंगल सूत्र व एक टॉर्च सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि सभी लोग गहरे नींद में थे पता नही चल पाया जब सोमवार के सुबह में नींद खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ पीछे का खिड़की खुला हुआ व किचन का खिड़की का शीशा टूटा हुआ देखा. कमरा में रखे उक्त नगद राशि व जेवरात गायब था. पीड़ित रेल कर्मी ने चोरी की घटना का लिखित शिकायत राजकीय रेल थाना जोगबनी की. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा सचिव मो अजहर उद्दीन सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी पीड़ित रेल कर्मी के क्वार्टर पर पहुंच कर घटित चोरी की घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

