पलासी. सिकटी विधानसभा क्षेत्र से जन स्वराज पार्टी के उम्मीदवार मो रागिब कुमार बबलू बनायें गये हैं. पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत के वर्तमान मुखिया मो रागिब उर्फ बबलू ने बताया कि अगर सिकटी विधानसभा की जनता हम पर भरोसा करेगी तो हम विधायक नहीं बेटा व भाई बनकर काम करूंगा. हम सिकटी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करता हूं कि जाति धर्म से ऊपर उठकर मुझे एक बार सेवा करने का मौका दें. मै हर संभव सिकटी विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी, पलायन पर विराम लगाउंगा. सिकटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी के लोगों को बाढ़ की समस्या निजात दिलायेंगे. 24 घंटा जनता की सेवा में मौजूद रहूंगा. वहीं जन सुराज के आलाकमान प्रशांत किशोर के हर एक घोषणा को जमीन पर उतारूंगा. टिकट मिलने के बाद जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, कुमोद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह, विजय सिंह, गौतम आनंद, अर्जुन सिंह सहित अन्य ने रागिब बबलू को टिकट मिलने के बाद हर्ष व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि जन सुराज का फैसला सर्वमान्य है, हम सभी तन-मन-धन से जन सुराज के प्रत्याशी की मदद करेंगे. 33
—-सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी का निधन
रानीगंज. जोगबनी हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत झा की पत्नी शांति देवी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते हीं आसपास के लोग सहित अनेकों जाने पहचाने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे व शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. स्वर्गीय सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत झा की पत्नी शांति देवी की अंतिम अंत्येष्टि पैतृक गांव बगुलाहा के घरबंधा मैथिल ब्राह्मण टोला वार्ड संख्या 08 में सैकड़ों लोगा की उपस्थिति के बीच बड़े पुत्र मनोज झा के मुखाग्नि के साथ किया गया. इसके पहले रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर के एकरामुल हक व सुखसेना पंचायत के मुखिया सरिता देवी, बिहार झारखंड विधाता राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी डॉ किशोर झा जो की शांति देवी की पुत्र हैं, साथ ही क्षेत्र के कई समाजसेवी गौरव यादव कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने शिक्षक की पत्नी शांति देवी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

