अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुशियारगांव के मछली पट्टी के समीप बुधवार को एक अचेतावस्था में मिले 27 वर्षीय युवक प्रिंस कुमार की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान अररिया सदर प्रखंड के दियारी वार्ड संख्या ग्यारह निवासी संतोष यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि अमरेंद्र कुमार, पुअनि मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली व मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक प्रिंस के पिता संतोष यादव ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र को पहले मारपीट का शिकार बनाया गया व फिर उसे अचेत अवस्था में मछली पट्टी के पास छोड़ दिया गया. संतोष ने कहा कि जब उसे सूचना मिली कि प्रिंस अचेत पड़ा हुआ है पहुंचने देखा की प्रिंस के गले और बाहों में गंभीर चोटें थीं, गर्दन टूटी हुई थी. संतोष यादव का कहना किया कि पिछले 10 वर्षों से पड़ोसी के साथ 5 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भी प्रिंस को धमकी दी गई थी. स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने आवेदन पर मामले की जांच कर रहे हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

