जिले में हैं 20 लाख 63 हजार 456 मतदाता :40-प्रतिनिधि, अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी है. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दिनांक 27 अक्तुबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था. इसमें जिले में कुल 20 लाख 30 हजार 293 मतदाता पंजीकृत थे. विशेष संक्षिप्त अभियान के बाद दिनांक 07 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. इसमें मतदाताओं की संख्या बढ़कर 20 लाख 49 हजार 145 हो गयी है. जिले में फिलहाल मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 63 हजार 456 है. हाल ही में निर्वाचन विभागीय निर्देशानुसार 90 साल से अधिक आयु के सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराया गया है. इसमें इस आयु वर्ग के मतदाताओं से लगभग 39 प्रतिशत प्रपत्र 7 व लगभग 7 प्रतिशत प्रपत्र 8 प्राप्त हुआ था. वहीं 100 से 149 आयु वर्ग के कुल 865 मतदाता का विधान सभावार ईआरओ के देख रेख में बीएलओ के माध्यम से पुनः भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है, इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मंथली पुलिंग डाटा अपलोड रहने व फरवरी तक अपडेट होने संबंधी जानकारी दी गयी. सभी राजनीतिक दलों से बीएलए 1 व बीएलए 2 की सूची भेजने का भी अनुरोध किया गया. मतदान प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रयास के लिए किये जा रहे कार्यों व सतत अद्यतीकरण के तहत मतदाता सूची शुद्धीकरण की भी जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि पूर्व में ही सभी ईआरओ, एईआरओ, एसईओ व सरकारी कर्मियों को सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों सहित अन्य संवेदनशील पोस्ट करने से बचने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचन विभागीय निर्देशानुसार अवांछित संवेदनशील पोस्ट पर नजर रखे जायेंगे. इसकी सूचना पुलिस, साइबर, जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिये भेजेंगे. इसके साथ हीं सभी मतदान केंद्रों पर अन्य मूलभूत सुविधाएं पहुंच पथ आदि के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दी गयी. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

