अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी फारबिसगंज. अग्निशमन विभाग के द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर प्रभारी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी फारबिसगंज दीनानाथ प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन के जवानों व कर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में शिक्षण संस्थान पाठशाला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व बच्चों ने भी भाग लिया. प्रभात फेरी अग्निशमन कार्यालय से निकल कर शहर के जुम्मन चौक, सुभाष चौक, मार्केटिंग यार्ड मोड़ का भ्रमण करते हुए फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के मटियारी के समीप स्थित शिक्षण संस्थान पाठशाला पहुंचे. हालांकि, प्रभात फेरी में शामिल अग्निशमन कर्मियों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों, होटल, मॉल व बड़े प्रतिष्ठानों के सामने रुककर रसोई गैस सिलिंडर में आग लगा व बुझा कर व उंची जगह बहुमंजिला भवन आदि में आग लगने के बाद कैसे खुद को बचते हुए आग के बीच फंसे हुए लोगों को व आग में फंसे हुए संपत्तियों, सामग्रियों को कैसे बचाया जा सकता है. आग पर काबू पाया जा सकता है. जान माल का हानि को कैसे रोका जा सकता है. मॉक ड्रिल के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए आमलोगों को जागरूक किया. मौके पर अग्निक कर्मी विक्रम कुमार, विवेक कुमार, विजेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अमित कुमार, आर्यन राज, प्रिंस कुमार, गीता कुमारी, मधु कुमारी, लीली कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है