अररिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वाधान में जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 स्थित महादलित टोला में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता का आयोजन हुआ. इसमें अधिकार मित्र सह पीएलवी कुमोद कुमार पासवान ने महादलित समुदायों के बीच जाकर विधिक सेवा दिवस पर वृहत पैमाने पर प्रचार प्रसार किया गया. इनके द्वारा इस विधिक जागरूकता में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाओं, नालसा स्कीम, मध्यस्थता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क विधिक सेवा-सहायता संबंधित जानकारी देते हुए, नशा जैसे स्मैक, शराब व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. साथ ही उपस्थित लोगों को आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी. कहा गया कि आप अपने सुलहनीय वादों को सुलह-समझौते के आधार पर खत्म कराने की अपील की गयी. वहीं, मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार पर जागरूकता, हर बहिष्कृत मतदाताओं की समय पर अपील के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस जागरूकता शिविर में विकास मित्र पुनीता कुमारी, कैलाश ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, विपिन भारती, संजय ऋषिदेव, रणधीर ऋषिदेव, गंगा कुमार, मधु कुमारी, शीला देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, आरती देवी, पूजा देवी, नीलम देव, मीरा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

