अररिया. डीएलएसए के तत्वावधान में रविवार को जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मुरारीपुर पंचायत भवन परिसर में उपस्थित ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी. यह कानूनी गुर डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता अरविंद पंजियार ने दिया है. विधिक जागरूकता कार्यकम में उपस्थित ग्रामीणों को पैनल अधिवक्ता अरविंद पंजियार ने कानून की बुनियादी जानकारी देने के अलावा विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया. मोटर दुर्घटना, साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय, बालकों के अधिकार, बाल श्रम, बाहर कमाने जाने पर श्रम विभाग में निबंध करा कर जाने के बारे में जागरूक किया गया. वहीं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पीएलवी धर्मेंद्र ठाकुर, मुखिया सरोजनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि नारायण सिंह, सरपंच नूर जहां खातून सहित अशोक कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

