10-प्रतिनिधि, फारबिसगंज अग्निशमन विभाग के द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अग्निशमन कार्यालय के प्रभारी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के नेतृत्व में दो मिनट का मौन धारण कर 1944 में वीरगति को प्राप्त हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रभारी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी ने मौजूद अग्निशमन कर्मियों को अग्निशमन सेवा दिवस के महत्व के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज पर युद्ध उपकरण लाने के दौरान विस्फोट हो जाने के कारण अचानक आग लग गयी. आग पर काबू पाने के दौरान 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे. उन अग्निशमन कर्मियों की आत्मा के शांति के लिए ये सेवा दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. वहीं अग्निशमन जवानों व कर्मियों ने एएनएम ट्रेनिंग स्कूल पहुंच कर छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा कर उस आग को बुझा कर व उॅंची जगह बहुमंजिला भवन आदि में आग लगने के बाद कैसे खुद को बचते हुए आग के बीच फंसे हुए लोगों को कैसे काबू पाया जा सकता है. जान माल का हानि को कैसे रोका जा सकता है. मॉक ड्रिल के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है