20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार: तेजस्वी

तेजस्वी ने चुनावी सभा को किया संबोधित

जोकीहाट. अररिया में तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के दौरान रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भरगामा के महथावा व जोकीहाट के उमानाथ राय उच्च विद्यालय उदाहाट मैदान में जनसभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं. सिर्फ झूठ बोलते हैं. कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिन के अंदर महंगाई कम होगी लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी आज भाजपा झूठे वादों के साथ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. आज तक एक भी वादे पूरे नही किये हैं. देश की बीजेपी सरकार ने अररिया के लिए क्या किया. आप के प्रखंड व गांव के लिए क्या किया. सिर्फ और सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाते हैं. इनके चक्कर में नहीं रहिए. बिहार से बीजेपी का सफाया शुरू हो गया है. इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीब बहनों को साल में एक लाख रुपये का मदद करेंगे. मतलब हर महीने आठ हजार तीन सौ तैंतीस रुपये सहयोग राशि दी जायेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ नौकरी देंगे. तेजस्वी ने 17 महीने में पांच लाख नौकरी देने का कार्य किया. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का कार्य किया. मोदी जी नौकरी दी नहीं लेकिन छीनने का काम कर रहे हैं. कमर में दर्द को लेकर उन्होंने कुर्सी पर बैठ कर भाषण दिया. उन्होंने कहा अग्निवीर योजना में कोई सुविधा नही है ना शहीद का दर्जा ना ही कैंटीन ना ही पेंशन की सुविधा. चार वर्ष पर कॉन्ट्रेक्ट की बहाली को खत्म कर सारी सुविधा वाली बहाली निकलेंगे. आप लोग राहुल गांधी व लालू जी पर भरोसा कीजिये. महलगांव के उदाहाट को प्रखंड का दर्जा देने का कार्य करेंगे. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा अमीरों की पार्टी है. आज तक गरीब किसानों को दिग्भ्रमित कर रखी है. उन्होंने कहा कि ना तो देश के लोगों को हर साल 2 करोड़ नौकरी मिली ना ही 15 लाख रुपये मिले व ना हीं महंगाई पर काबू पाया जा सका. महंगाई की मार गरीब परिवार झेल रहे हैं. मौके पर ऑडियो के माध्यम से मोदी जी के झूठे वादों को सुनाया. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी शाहनवाज आलम को जिताने का आग्रह किया. मौके पर राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान, विधायक अंजार नईमी, विधायक रुकनुद्दीन, विधायक इजहार अशफी, राजद महासचिव अरुण यादव, जिलाध्यक्ष मनीष यादव, मुखिया शाहिद आलम, तहसीन आलम, गुड्डू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel