अररिया. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की जिला इकाई अररिया के मेरा युवा भारत माई भारत कार्यक्रम की नयी जिला युवा पदाधिकारी अंजली कुमार बनायी गयी है. मंगलवार को जिला कार्यालय में जिला युवा पदाधिकारी शुभम ने अंजली कुमारी को नया जिला युवा पदाधिकारी का पद सौंपा. मौके पर जिला लेखा पदाधिकारी सुधांशु कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश नेता परवीन कुमार, विभाग के प्रशिक्षक कमर मासूम, खेल प्रशिक्षक नौशाद आलम, धीरज पांडे ,आनंद मोहन झा, कार्यालय कर्मी राम कुमार झा, निर्मला कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. योगदान लेने के बाद अंजली कुमारी ने बताया कि चूंकि ये विभाग पूर्णतः युवा से जुड़ा हुआ विभाग है. ऐसे में मेरी प्राथमिकता होगी कि युवा के व्यक्तित्व के विकास के साथ साथ उनके नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए भी काम करूंगी. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मुख्य रूप से विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर उन्हें मंच प्रदान करना है. मालूम हो कि नेहरू युवा केंद्र का नाम बदल कर अब मेरा युवा भारत, माई भारत कार्यक्रम कर दिया गया है. अब नेहरू युवा केंद्र की जगह अब ये विभाग मेरा युवा भारत माई भारत के नाम से जाना जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है