फारबिसगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सेवा पखवारा अंतर्गत फारबिसगंज विधानसभा के हरिपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ़ मंचन केसरी ने किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. ग्रामीण व शहरी गरीब वर्ग को इसका सर्वाधिक लाभ मिल रहा है. विधायक ने आगे कहा कि फारबिसगंज के हरिपुर क्षेत्र में इस आरोग्य मंदिर की स्थापना से यहां की जनता को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इस मौके पर डॉ अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

