31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटेंडेंट पास की व्यवस्था प्रभावी तौर पर करें लागू

जिलाधिकारी ने मातृ-शिशु अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसूता के बीच किया जच्चा-बच्चा किट का वितरण

अररिया. सदर अस्पताल परिसर में संचालित मातृ-शिशु अस्पताल का मंगलवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे अस्पताल के प्रसव वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस क्रम में प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट भी वितरित किया. अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर चिकित्सकीय माहौल के निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट के वितरण की योजना शुरू की गयी है. इसके तहत प्रसव के बाद जब महिलाओं को अस्पताल से घर भेजा जाता है. उस समय महिलाओं को यह किट दिया जाना है. किट में जच्चा-बच्चा के लिए आवश्यक पोषक सामग्री के साथ-साथ दवा, जच्चा-बच्चा के देखभाल से संबंधी जानकारी से जुड़ी सामग्री रहती है. जिले में योजना की विधिवत शुरुआत करते हुए मंगलवार को डीएम ने मातृ-शिशु अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया. इस क्रम सदर एसडीओ रवि प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डीपीएम संतोष कुमार, डॉ स्नेहा किरण, डीपीसी राकेश कुमार, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

मातृ-शिशु अस्पताल में लोगों के अनावश्यक प्रवेश को रोकें अधिकारी

निरीक्षण के क्रम में एमसीएच के प्रसव वार्ड के सी सेक्शन में लोगों की अनावश्यक मौजूदगी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रसव वार्ड में अनावश्यक लोगों की मौजूदगी से संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है, जो जच्चा-बच्चा दोनों की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनावश्यक भीड़-भाड़ से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती है. स्वच्छता व प्रबंधन संबंधी इंतजाम प्रभावित होते हैं. इस पर सख्ती पूर्वक नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने एमसीएच में प्रवेश में एक मरीज के लिए उनके किसी एक परिजन के प्रवेश देन के लिए अटेंडेंट पास की व्यवस्था प्रभावी तौर पर लागू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. ताकि एमसीएच में अनावश्यक लोगों के प्रवेश को रोका जा सके. जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की बेहतर सफाई के इंतजाम सुनिश्चित कराने व परिसर में गंदगी फैलाने के मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.

प्राप्त दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे सुनिश्चित

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में मातृ-शिशु अस्पताल के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. ताकि मातृ-शिशु अस्पताल का सफलता पूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है्. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जो निर्देश दिये हैं. उस पर अमल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel