8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इग्नू की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में जारी

248 परीक्षार्थियों में 30 रहे अनुपस्थित

फारबिसगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के द्वारा संचालित इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2025 फारबिसगंज कॉलेज में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में ली जा रही है. इस क्रम में शनिवार को परीक्षा के 06 वें दिन परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व वीक्षकों ने परीक्षा हॉल में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, एडमिट कार्ड का जांच किया. जिसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया. परीक्षा के प्रारंभ होते ही फारबिसगंज कॉलेज के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ सुधांशु शेखर झा ने सभी परीक्षा हॉल में पहुंच कर संचालित परीक्षा का जायजा लिया. बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लाना बिल्कुल वर्जित है. डॉ झा ने बताया कि दिल्ली स्थित इग्नू मुख्यालय के द्वारा ली जाने वाली देश व्यापी सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2025 के तहत क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के निर्देश पर इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में ये परीक्षा ली जा रही है. 01 दिसंबर 25 से प्रारंभ हुई ये परीक्षा आगामी 14 जनवरी 2026 तक संचालित होगी. जिसमें कुल 8493 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel