सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत के वार्ड संख्या 06 डांगी टोला में पति-पत्नी के आपसी कलह में पति ने भारी वस्तु से पत्नी के सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची सिकटी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना मिली कि दहगामा पंचायत के वार्ड संख्या 06 डांगी टोला में एक महिला की हत्या उसके पति ने कर दी है और घटना के बाद पति घर से फरार हो गया है. सूचना के सत्यापन के लिए पहुंचे पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका कुमा देवी पति कपाली सादा है. पति पत्नी में किसी बात को लेकर आपसी कलह हो रहा था. बात इतनी बढ़ गयी कि गुस्से में आकर पति ने भारी वस्तु से पत्नी के माथे पर वार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

