-10- प्रतिनिधि, सिमराहा बीते दिन सिमराहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी थी. जहां एक पति व उनके परिजनों ने पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति रविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब वार्ड संख्या 02 की है. जहां 30 वर्षीय बंधन देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से हत्या के संकेत मिले हैं. वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया है. मृतका के मायके पक्ष द्वारा की गयी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने विशेष टीम गठित की. छापामारी कर आरोपी पति रविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है