19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवन व अष्टयाम का हुआ समापन

अष्टयाम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने लिया भाग

-7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी में बीते 24 घंटे से जारी संकट मोचन हवन व अष्टयाम संकीर्तन का भव्य समापन रविवार को हो गया. मौके पर मंदिर के महंत पंडित अंगद भूषण दुबे व पंडित अभिषेक दुबे की अगुवाई में मुख्य यजमान ओम प्रकाश झुनझुनवाला, कुसुम झुनझुनवाला, पवन अग्रवाल व सुशीला देवी अग्रवाल द्वारा पूजा अर्चना के बाद हवन का समापन किया गया. इस अवसर पर मंदिर के संयोजक पवन शर्मा,पवन अग्रवाल व राज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री हनुमान महोत्सव पर संकट मोचन यज्ञ के अलावे रूद्राभिषेक व 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया. इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया.

————-

साप्ताहिक भंडारे का आयोजन

फारबिसगंज. फारबिसगंज के रेलवे स्टेशन स्थित अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी में रविवार को श्रीराम सेना द्वारा सप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने कहा कि पिछले रविवार को रामनवमी होने व सभी कार्यकर्ताओं का रामनवमी रथयात्रा के कार्य में व्यस्त होने के कारण भंडारा का आयोजन स्थगित कर दिया गया था. कहा कि उन्होंने कहा कि आज के भंडारा हेमंत गोस्वामी के पिताजी स्व मोहित गोस्वामी के स्मृति में किया जा रहा है. भंडारा में पूड़ी सब्जी के साथ बुंदिया का भोग लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel