सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत के लहसनगंज स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में पिछले 48 से जारी हरिनाम संकीर्तन सोमवार को भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. पिछले दो दिनों से चल रहे हरे राम हरे कृष्ण नाम जाप अखंड संकीर्तन से संपूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. इस संकीर्तन को सफल बनाने में आसपास के गांवों से आये आधा दर्जन कीर्तन मंडलियों की टोली शामिल थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण युवा सक्रिय रूप से जुटे थे.
——एक वारंटी गिरफ्तार
सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने रविवार की रात्रि को विभिन्न मामले के दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में डोरिया सोनापुर निवासी मोहम्मद व बोकरा वार्ड संख्या पांच निवासी मो सकील शामिल हैं. जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है