15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार करने पर हर्ष

अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

नरपतगंज. रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 14603/04 अमृतसर-सहरसा-ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज (अररिया) तक कर दिया है. अब यह ट्रेन नरपतगंज से सीधे अमृतसर तक जायेगी. ट्रेन का परिचालन पहले ललितग्राम तक होता था, लेकिन विस्तार के बाद यात्रियों को अब सरायगढ़, सहरसा होते हुए अमृतसर तक डायरेक्ट यात्रा का लाभ मिलेगा, इसकी जानकारी मिलते हैं क्षेत्र के लोगों ने हर्ष प्रकट किया. मालूम हो कि इस फैसले से नरपतगंज सहित पूरे सीमांचल इलाके के लोगों को अमृतसर जाने में बड़ी सहूलियत होगी. यह ट्रेन उत्तर बिहार के प्रवासी मजदूरों, छात्रों व आम यात्रियों के लिए एक जीवनदायिनी सुविधा साबित होगी. इस उपलब्धि का श्रेय अररिया के सांसद प्रदीप सिंह को जाता है, जिन्होंने लगातार इस ट्रेन के विस्तार की मांग की थी, रेलवे मंत्रालय ने उनकी पहल पर यह निर्णय लिया. सांसद को दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुये विशेष कुमार ठाकुर ने कहा कि नरपतगंज के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. अब हमारे इलाके के लोग बिना किसी झंझट के सीधे अमृतसर तक पहुंच पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel