नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, नोनिया टोला, चकला में बड़े उत्साह के साथ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक रामकुमार दास ने किया. उन्होंने कहा कि हाथ धोना स्वास्थ्य की सुरक्षा का सबसे सरल व प्रभावी उपाय है. स्वच्छ हाथ न केवल हमें बीमारियों से बचाते हैं. बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं. छात्रों को सही तरीके से हाथ धोने की विधि बताई. कहा कि हाथों में छिपी अदृश्य गंदगी अनेक संक्रमण का कारण बनती है. साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया, सर्दी-जुकाम व कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से बचाव संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

