अररिया. स्कॉटिश पब्लिक स्कूल अररिया में रविवार को अभिभावक व शिक्षक बैठक (पीटीएम) व अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का आयोजन बड़े ही उत्साह व अनुशासन पूर्ण वातावरण में किया गया. इस अवसर पर छात्रों को उनकी मेहनत व उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं, फैंसी ड्रेस, रंगोली, सांस्कृतिक नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रोजेक्ट वर्क में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गये. छात्रों में अपनी उपलब्धियों को लेकर अत्यधिक उत्साह व प्रेरणा देखी गयी. वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रगति देखकर बेहद प्रसन्न नजर आए. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा. विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया आर्ट एंड क्राफ्ट मॉडल, जिसमें बिहार की संस्कृति व त्योहारों की झलक को सुंदरता से प्रदर्शित किया गया. इस प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के निदेशक अनूप कुमार ने इस अवसर पर कहा पुरस्कार बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. जो छात्र इस बार अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वे भी इन सम्मानित छात्रों से प्रेरणा लेकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस बार का परिणाम पिछली बार की तुलना में अधिक उत्कृष्ट रहा है. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे विद्यार्थी और ऊंचाइयों छुएंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों व सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

