23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिकायत निवारण जन जागरूकता कैंप समाप्त

उपभोक्ताओं ने उत्साह से लिया भाग

कई विद्युत संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन

अररिया. अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सभागार में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली व पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार व राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दी. गौरतलब हो कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क चुकाना नहीं पड़ रहा है. कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि शिविर में जीरो यूनिट वाले विद्युत उपभोक्ताओं को भी उनका अद्यतन विपत्र हस्तगत कराया गया. जीरो बिल पाकर उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे. उन्होंने बताया कि शिविर में घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने छत पर सोलर पावर प्लांट अनुदानित दर पर लगाने के लिए आवेदन व इसके फायदे के बारे में भी बताया गया. शिविर में 32 उपभोक्ताओं के शिकायतें भी प्राप्त हुई, जिसमें 24 शिकायतों का ऑनस्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान शिविर में सहायक विद्युत अभियंता रानीगंज निशांत कुमार, लेखा पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह व आईटी मैनेजर निकेत कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.41

आरएसएस ने मनाया शस्त्र पूजन उत्सव

फारबिसगंज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में फारबिसगंज प्रखंड के भाग कोहलिया बस्ती के स्वयंसेवकों ने श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज प्रांगण में शस्त्र पूजन सह विजयादशमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पथ संचलन कर अद्भुत उत्साह व एकता का प्रदर्शन किया. घोष व आनक की मधुर धुन पर कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों की पंक्तियों ने पूरे वातावरण को अनुशासन व ऊर्जा से भर दिया. पथ संचलन के बाद अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया, जिसमें परंपरा व संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार के सह प्रांत प्रचारक प्रवीर जी ने संघ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया इस वर्ष विजयादशमी के दिन संघ के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. आने वाला वर्ष संघ कार्य के विस्तार व सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित होगा. संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर पूर्णिया विभाग के सह विभाग संघचालक रामकुमार केसरी, जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, नगर संघचालक उपेंद्र राउत, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख ललन राय, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष गुप्ता, नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा,कमलेश झा, उदय ठाकुर, अनिकेत कुमार, आर्यन कुमार,रवि प्रकाश समेत सैंकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel