1- प्रतिनिधि, भरगामा
सिमरबनी पंचायत के धनगाड़ा स्थित भत्तन बाबा स्थान पर मंगलवार से शुरू हुए श्री-श्री 108 अखिल भारतीय महायज्ञाधिवेशन व 62 वें भगैत महासम्मेलन की शुरुआत भक्तिभाव व उल्लास के साथ हुई. तीन दिवसीय आयोजन 10 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें देश भर से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण वायरल भगैत गायक दीपेन पंजियार रहे. जिनके आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई. भारी संख्या में श्रद्धालु उन्हें सुनने उमड़ पड़े. महासम्मेलन के लिए आयोजन स्थल को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया है. हर कोना भक्ति व सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर है, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्यता का गहरा अनुभव हो रहा है. महासम्मेलन की सफलता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने एकजुट होकर तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्यक्रम स्थल पर राजद नेता विजय सिंह यादव, जिला परिषद सदस्य किरण देवी व उनके प्रतिनिधि माधव यादव, प्रमोद नारायण यादव, प्रणव यादव, अजय यादव, शंकर यादव, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सरपंच दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.देश भर से पहुंचीं 100 भगैत मंडलियां
आयोजन समिति के अनुसार, इस बार के महासम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक भगैत मंडलियां शामिल हुई हैं. जो अपनी भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है