10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी वाहन ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल, सड़क जाम

मौत के बाद परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

वाहन पर जिला प्रोबेशन पदाधिकारी बिहार सरकार गृह कारा अररिया का लगा है बोर्ड जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के पलासी जोकीहाट पर सिमरिया पंचायत के अरतिया गांव वार्ड संख्या छह में सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे बैठे दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में 12 वर्षीय सालिम पिता एकराम की मौत हो गयी. जबकि सात वर्षीय बालिका तराना पिता शफीक गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि जोकीहाट से पलासी की ओर जा रही स्कॉर्पियो (बीआर 38पी 7440) अनियंत्रित होकर बच्चों को कुचल दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि सालिम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बच्ची तराना दूर जाकर गिरी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर बिहार सरकार, जिला प्रोबेशन पदाधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय (गृह-कारा) अररिया लिखा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया उसके शीशे तोड़ दिये व टायरों की हवा निकाल दी. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक जोकीहाट- पलासी मार्ग पूरी तरह जाम रहा. इसकी सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालात अनियंत्रित होता देख पलासी, बैरगाछी थाना व बीएसएफ के जवानों को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर मौजूद कारा विभाग के अधिकारी ने तत्काल राहत के रूप में दो लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की व घायल तराना के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बालक के पिता एकराम और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो अख्तर पंसस महजुन वार्ड सदस्य आबिद हुसैन मंजर आलम शौकत चैयरमैन कैय्युम अबुजर आलम आरिफ सरपंच आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel