-3- प्रतिनिधिए फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के ढोलबज्जा पंचायत के मौजा ईदगाह में रविवार को जमीन सर्वे कार्य को लेकर एक आमसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों की इस सभा में विशेष सर्वेक्षण टीम द्वारा रैयतों को जमीन सर्वेक्षण संबंधित जानकारी दी गयी. इस मौके पर विशेष सर्वेक्षण अधिकारी गोपाल कुमार ने लोगों को एक एक बिंदुओं की जानकारी दी. सही वंशावली बनाना, प्रपत्र में हिस्सेदारी को सही दर्शाना सहित सर्वे के दौरान लोगों से अलग अलग प्रपत्र संबंधित जरूरी कागजात को भर कर सर्वे अधिकारी को सुपुर्द करने की सलाह दी गयी. लोगों से किसी भी बिचौलियों को कोई कागजात नहीं देने की अपील की गयी है. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा सभी रैयत ऑनलाइन-ऑफलाइन अपने-अपने जमीन का स्वघोषित पत्र जल्द से जल्द जमा करें. अधिकारियों ने कहा किसी तरह से कार्य कराने के लिए आश्वस्त करने वाले व्यक्ति से सावधान रहें. इस मौके पर सर्वेक्षण अधिकारी सोनम सिंह,ज्योति कुमारी, शैलेंद्र गुप्ता, अभिजीत कुमार, अमित,सिद्दार्थ स्थानीय मुखिया वीरेंद्र पासवान, वार्ड सदस्य सुमित पासवान उर्फ कैलाश ,वार्ड पंच सद्भावना देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

