कुर्साकांटा. भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के निर्देश पर सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को जिला मुख्यालय में कुर्साकांटा निवासी गौरव कुमार सिंह को सर्वसम्मति से भाजपा का सिकटी विधान सभा का संयोजक मनोनीत किया गया. गौरव कुमार सिंह को जिला संयोजक के रूप में मनोनीत किए जाने से भाजपा सहित एनडीए परिवार में हर्ष व्याप्त रहा. इधर, नव मनोनीत सिकटी विधान सभा संयोजक श्री सिंह ने बताया कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसका ईमानदारी से निर्वहन का प्रयास सदैव करता रहूंगा. सिकटी विधान सभा संयोजक को बधाई देने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मुरली मंडल,मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, महेश साह, गुलाब सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, आपदा प्रबंधन मंत्री के जिला प्रतिनिधि संजीत सिंह, भाजपा नेता दिनेश मंडल, विक्रम बालाजी, पवन साह, शिवशंकर राजभर, सत्यनारायण मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है