अररिया-गलगलिया रेललाइन पर अक्टूर-नवंबर तक ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद19-प्रतिनिधि, सिकटी
लंबे इंतजार के बाद लोगों की प्रतिक्षा बहुत जल्द पूरी होने वाली है. अररिया गलगलिया रेल लाइन पर जल्द ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है. बुधवार की दोपहर जब अररिया- गलगलिया रेल लाइन पर छुक छुक करती व सिटी बजाती मालगाड़ी ट्राइल के लिये बरदाहा पहुंची. तो स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े, युवक व महिलाएं सभी ट्रेन को देखने पटरी के पास आकर जमा हो गये.ट्रेन पर सवारी का सपना होगा साकार
लंबे इंतजार के बाद क्षेत्र वासियों का ट्रेन पर सफर करने का सपना बहुत जल्द साकार होने वाला है. बुधबार को ट्रायल माल गाड़ी पर लदे रेल की पटरी व मटेरियल लेकर छुक- छुक करती पहुंची मालगाड़ी के बाद लोगों का यह विश्वास अब उम्मीद में तब्दील हो चुका है. इससे स्थानीय लोग खासा उत्साहित हैं. लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है लंबे इंतजार के बाद अब उनका सपना बहुत जल्द साकार हो जायेगा. इससे लोगों को यातायात संबंधी सुविधा तो मिलेगी ही. साथ में स्थानीय व्यवस्था को भी नया आयाम मिलने की उम्मीद लोगों को है.रेल लाइन का सपना साकार होने में बीत गये दो दशक
अररिया-गलगलिया रेल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल है. इस परियोजना की स्वीकृति मिलने के उपरांत दो दशकों तक इस क्षेत्र के आवाम को ट्रेन की आवाज सुनने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा है. लंबे इंतजार के बाद अभी भी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त और लग सकता है. सामरिक दृष्टिकोण से यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजनाओं में शामिल होने के बाद से लोगों मे काफी आशा जगी है. इस लिए इस परियोजना पर काफी तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा है. 2006-07 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा तत्कालीन सांसद मरहूम तसलीम उद्दीन के कार्यकाल में रेल लाइन का शिलान्यास किया गया था. विभागीय उदासीनता के कारण शिलान्यास के 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रोजेक्ट को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका. 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर मोदी सरकार ने अपने पहले बजट में इस परियोजना को आगे बढ़ाया व राशि आबंटन के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ. 12 बर्षो के उपरांत एक बार फिर से कार्य प्रारंभ हुआ. इससे परियोजना का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है.2025 के सितंबर तक लोकार्पण संभव
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. बताया जाता है कि अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इधर रेलवे सूत्रों की माने तो अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर चुनाव पूर्व ही रेल का परिचालन औपबंधिक रूप से शुरू किये जाने की कवायद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

