भरगामा. पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भरगामा थाना में दर्ज कांड 94/25 के तहत एससी-एसटी एक्ट के नामजद अभियुक्त प्रिंस सिंह उर्फ शिवदत्त सिंह पिता अरुण सिंह, निवासी जयनगर को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लंबे समय से फरार अभियुक्त चिंतू दास पिता गोपाल दास निवासी तोनहा व अवध लाल मेहता पिता नेतीलाल मेहता व चंदन मेहता पिता मुनकलाल मेहता निवासी थरुवा पट्टी खूटहा को न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. चारों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————— 574 बोतल नेपाली शराब जब्त, एक गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना पर मेहरो चौक के समीप से तीन बाइक सहित 574 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर मो जमील आलम उर्फ जमील अख्तर गांव सिंघिया थाना सिकटी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है