जोकीहाट. जोकीहाट थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार वारंटी में मो मन्नान पिता कैय्युम, गुड्डू उर्फ साजिद पिता मुर्शिद आलम, वार्ड संख्या-2, ग्राम चकई, राधा रानी उर्फ रधिया देवी पति रूपेश साह, चकई, शराब तस्करी सहित कई मामलों की आरोपी है. वहीं कांड संख्या 263/25 के आरोपित तबारक पिता मंजूर, ग्राम तारन, डोरी एक्ट मेंटेनेंस मामले में वांछित था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इन सभी आरोपियों पर विभिन्न आपराधिक मामलों में वारंट जारी था. समकालीन अभियान के दौरान इनकी गिरफ्तारी की गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार सभी चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

