5- प्रतिनिधि, अररिया
जिला परिषद अररिया के क्षेत्र संख्या 23 अंतर्गत बेलवा पंचायत वार्ड संख्या 02 मिल्लत नगर में रविवार को जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. पंचम राज वित्त आयोग योजना अंतर्गत बनने वाली इस सड़क के निर्माण पर कुल 10 लाख रुपये खर्च होगा. इस शिलान्यास के मौके पर जिप अध्यक्ष का मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया व कहा कि इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी लाभ होगा. मोहल्ले वालों ने खास तौर पर कहा कि अब यहां के लोगों को कीचड़ से राहत मिल जायेगी व खासकर मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वाले नमाजी को काफी राहत मिलेगी. जिला परिषद के प्रतिनिधि मुजाहिद हुसैन ने कहा कि इस सड़क के बनने से यहां के लोग उनके ऋणी हैं.———–
धूमधाम से मनायी गयी महर्षि मेंहीं की जयंती
:6- प्रतिनिधि, भरगामा20वीं सदी के महान संत ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती रविवार को भरगामा प्रखंड सहित आसपास के विभिन्न गांवों में बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर शिष्यों, स्कूली छात्र-छात्राओं व सत्संग प्रेमियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें उनके तैल चित्र को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर भक्ति गीतों व जयघोष के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. प्रमुख गांवों महथावा, जयनगर, कुशमौल, शंकरपुर व रघुनाथपुर में स्थित सत्संग भवनों में सुबह से ही स्तुति. विनती, भजन-कीर्तन व सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने महर्षि मेंहीं जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनके जीवन-दर्शन व शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका मार्गदर्शन आज भी जन-जन के लिए प्रेरणास्रोत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है