19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फारबिसगंज के युवक की जयपुर में हत्या

शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

फारबिसगंज. शहर के दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 निवासी 25 वर्षीय मो महबूब अमन पिता माउन अंसारी का विगत रविवार को राजस्थान के जयपुर में उसके साथ काम कर रहे मजदूर साथियों ने ही उसकी हत्या कर दी. शव मंगलवार की देर रात फारबिसगंज स्थित उसके घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि मृतक युवक 03 भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था जो मेहनत मेहनत मजदूरी कर परिवार के सदस्यों का भरण पोषण किया करता था. घटना के संदर्भ में मृतक युवक के चाचा मो शबबुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनका भतीजा महबूब अमन जयपुर में एक कंपनी में मजदूरी करता था. ठेकेदार के मार्फत ही दिये गये कमरे में रहता था. उसके भतीजा के पास मोबाइल नहीं रहने के कारण साथ में काम करने व कमरा में साथ में रहने वाले मजदूर साथी के मोबाइल से ही बात किया करता था. रहने वाले एक मजदूर से लेनदेन को लेकर विगत कुछ दिन पहले झगड़ा होने के कारण वह एक ही परिसर में अलग अलग कमरे में रह रहा था. रविवार को उक्त साथी मजदूर ने अमन के पिता को फोन की तो गाली-गलौज व हो-हल्ला की आवाज मोबाइल पर सुनाई देने पर उक्त मजदूर को झगड़ा नहीं करने को कहा. इसी बीच रविवार के दोपहर 02 बजे के लगभग उक्त मजदूर का फोन आया की महबूब अमन को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर लेकर आये हैं व उसकी मौत हो गयी है. मृतक युवक के चाचा ने बताया कि वे दिल्ली में थे तो घटना की जानकारी उसके भाई ने दी. जानकारी मिलते ही वे जयपुर पहुंचे. थाना सेज जिला जयपुर पश्चिम में मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel