-15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में बुधवार को संस्था शिरोमणि महासभा के महा अध्यक्ष प्रथम पुरुष मनसुख सेठिया व महासभा के उपाध्यक्ष बसंत सुराणा, संवाहक नेमचंद बैद, अनूप बोथरा, बिहार प्रभारी राजेश पटावरी, कार्यकारिणी सदस्य नवरत्न दुगड़, मनोज भंसाली, पारस बोथरा का अन्य पदाधिकारी के साथ स्थानीय सभा की सार संभाल के लिए आगमन हुआ. यह कार्यक्रम फारबिसगंज सभा के लिए अति महत्वपूर्ण था. सर्वप्रथम महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया व अन्य पदाधिकारी का कन्या मंडल की कन्याओं ने तिलक व गीतिका के साथ स्वागत किया. स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र वैद ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी महासभा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि यह तीसरी बार एक साल के अंदर महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया हमारे यहां पर पधारे हैं. उनका आगमन हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. तत्पश्चात महासभा के उपाध्यक्ष बसंत सुराना ने कहा कि फारबिसगंज क्षेत्र धर्म के क्षेत्र में बहुत ही उपजाऊ क्षेत्र है. बिहार प्रभारी राजेश जी पटवारी ने कहा कि केंद्र द्वारा निर्देशित हर कार्य फारबिसगंज में बड़े ही सुचारू रूप से किया जाता है जो अपने आप में एक गौरव की बात है. तत्पश्चात महासभा के महा अध्यक्ष मनसुख जी सेठिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि फारबिसगंज क्षेत्र में उनका तीन बार आना हुआ है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 08 जुलाई 2025 से आचार्य भिक्षु के त्रिशताब्दी वर्ष की शुरुआत होने जा रही है जिसमें हमें ज्यादा से ज्यादा प्रचेताओं को तैयार करना है फिर चाहे वह वे युवक हो या युवतियां ताकि समाज में वे तेरापंथ दर्शन व भिक्षु विचार दर्शन को लोगों के सामने रख सके. कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन स्थानीय सभा के मंत्री मनोज भंसाली ने किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन उपासिका प्रभादेवी सेठिया ने किया. कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है