अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को वेयर हाउस का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में प्रथम चरण के रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट के विभाजन का कार्य जारी है. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता व सुचिता सुनिश्चित कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मशीनों के पृथक्करण को लेकर निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन उपकरण, प्रवेश व निकास की स्थिति व पुलिस बलों की तैनाती का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी मशीनों के मूवमेंट का पूरा रिकार्ड संधारित किया जाना चाहिये. अधिकृत कर्मियों को ही केवल प्रवेश की अनुमति दी जाये. इसका पूरा विवरण संधारित रखने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, ईवीएम कोषांग के नोडल अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

