अररिया. अगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीएसएफ जवान व नगर थाना की पुलिस शामिल थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया, यह फ्लैग मार्च नगर थाना ने निकल कर चांदनी चौक से अस्पताल चौक,जीरोमाइल होते हुए ककोड़वा बस्ती से इस्लामनगर, भगत टोला से काली मंदिर चौक होते हुए पुन: नगर थाना परिसर आया. इस फ्लैग मार्च में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) व नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो व बजारों व संवेदनशील इलाकों को फ्लैग मार्च किया गया है.अगामी विस चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अफवाह या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती व निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

