पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद में मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में गरडहरा का गुड्डू कुमार, पीपरा बिजवार के सपना देवी, नजर बानो, सायना, अफ़रोज़ा शामिल हैं. चिकित्सक ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————- दो महिला को सर्प ने डंसा पलासी. प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में मंगलवार को दो महिला को सर्प ने डंस लिया. पीड़ित महिला राधा देवी गांव नकटाखुर्द व रोशनी गांव मजलिसपुर शामिल हैं. दोनों पीड़ित महिला को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि दोनों महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

