23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मैक, गांजा, शराब व पिस्टल के साथ पांच गिरफ्तार

कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर एसपी ने दी जानकारी

अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया पुलिस की ओर से लगातार गश्ती कर अलग-अलग थाना क्षेत्र से स्मैक, गांजा, शराब व पिस्टल के साथ पांच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरएस थाना पुलिस ने 90 ग्राम स्मैक, नरपतगंज पुलिस ने 1125 लीटर विदेशी शराब, नगर थाना पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 700 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन, एक पिकअप वाहन के साथ पांच आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एसपी श्री कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को जिले में विशेष निगरानी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में नगर थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के कमलदाहा में एक युवक द्वारा हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन के बाद छापामारी कर नगर थाना पुलिस ने चिकनी वार्ड संख्या निवासी मो मेहरू को 700 ग्राम गांजा, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. दूसरी कार्रवाई आरएस थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुआरीबाद राय टोला से नगर थाना क्षेत्र के लहना गोसाइबाड़ी निवासी अब्दुल्ला व तबरेज को 90 ग्राम स्मैक व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर किया गया. तीसरी कार्रवाई नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना के सामने एनएच 27 पर वाहन जांच के क्रम में पिकअप वाहन पर लोड 1125 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ वैशाली जिला के तिशीयौता थाना क्षेत्र के तिशीयौता गांव निवासी राकेश कुमार व परमजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है. छापामारी टीम में फारबिसगंज एसडीपीओ, अररिया एसडीपीओ सहित नगर थानाध्यक्ष, नरपतगंज थानाध्यक्ष, आरएस थानाध्यक्ष, डीआइयू टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel