परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन सिंह के ऊपर सोमवार की देर संध्या गोली चलाने की घटना हुई है. इसके बाद पीड़ित पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन सिंह ने मंगलवार को रानीगंज थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन सिंह ने बताया कि सोमवार को नवटोलिया वार्ड संख्या 04 निवासी दिलीप यादव के यहां से भोज खाकर अपने सहयोगी संतोष कुमार यादव के साथ घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सत्संग मंदिर से पश्चिम चौवरिया पुल के नजदीक पहुंचे कि बाइक की रोशनी में पुल पर नवटोलिया निवासी राजा कुमार यादव के साथ तीन अन्य व्यक्ति दिखे. जिसे हम नहीं पहचान पाये. राजा कुमार यादव ने अज्ञात व्यक्ति को मुझे घेरने के लिए कहा. इसी क्रम में राजा कुमार ने मेरे ऊपर गोली चला दी. इस घटना में हम बाल-बाल बच गये. राजा कुमार ने 24 घंटा के अंदर हत्या करने का धमकी दिया है. इसके बाद हम भागकर किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचे. पैक्स अध्यक्ष ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर रानीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

