अररिया. मदनपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया व मदनपुर ओपी की तत्कालीन दारोगा समेत आठ लोगों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मदनपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया असद अश्फाक की पत्नी रूबि सुल्ताना ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मदनपुर पूर्वी पंचायत कसैला निवासी असद अश्फाक के साथ हुई है, जो वर्तमान में मदनपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया हैं. पीड़िता ने बताया कि मेरे तीन-तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक वर्ष से हमारी सास व ननद मुझसे बोलती थी कि अब मेरे घर में एक नौकरी वाली बहु आयेगी. मैं कुछ नहीं समझी, पर ननद बोली कि पति जो कुछ भी करता है, वह सही है. अब तो रूबी कुमारी नाम की दारोगा से हमलोग उसका निकाह भी करा दिये हैं. जब मैंने पति से इस बारे पूछा तो, वो मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. इससे मैं डर गयी और बोली कि ठीक है, आप जैसा कहेंगे, वैसा ही मैं करूंगी. इसके बाद पति असद अश्फाक खुश हो गये. और मुझे बताने लगे कि पंचायत के कार्य से ओपी आना-जाना लगा रहता है. इसी बीच मदनपुर ओपी की दारोगा रूबी कुमारी से मेरा नजदीकी संबंध बन गया. वह मुझसे शादी करने की बात कहने लगी, तो मैंने उससे कहा कि आप शादी-शुदा हैं, पर वह मुझसे शादी करना चाहती है.
पीड़िता ने पति जैसे हाल कर देने की धमकी देने का दारोगा पर लगाया आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 11 अक्तूबर को इस्लामनगर स्थित मेरे घर पर पति मुखिया असद अश्फाक अपने सहयोगी के साथ आये. और चेतावनी देने लगे इस पर मैंने विरोध किया. इसी बीच पति के मोबाइल पर किशनगंज सुखानी की दारोगा रूबी कुमारी को व्हाट्सअप से कर दिया. इस पर दारोगा ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि तुम्हारा भी अपने पति रूपेश कुमार जैसा हाल बना दुंगी, क्योंकि मैं पैसे व पहुंच वाली भी हूं व दारोगा हूं. तुम्हें व तुम्हारे परिवार को कई तरह के केस मुकदमा में फंसा देंगे. रूबी कुमारी ने मेरे पति को फोन से कहा कि इसे इतना पीटिये कि यह पागल हो जाये या बीमार हो जाये. रूबी कुमारी के कहने पर बाद में अररिया के आवास पर पति, सास, ननद-ननदोई व पति के दोस्त आये. मेरे बेड रूम में घुस कर पति, ननद व सास ने पिता का दिया हुआ करीब छह लाख रुपये का गहना मेरे गोदरेज से निकाल लिया. गाली गलौज करते हुए बाल पकड़कर मेरे साथ मारपीट की, जिससे मैं काफी जख्मी हो गयी. इस दौरान पति बोले कि इसका हाथ पांव तुम लोग पकड़ो, मैं गला दबा देता हूं या रस्सी से दबाकर मार देता हूं. इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.कोट
मेरे परिवार के साथ अभी मामला चल रहा है, तो लोग बेवजह इसका फयादा उठाना चाह रहे हैं, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई भी किसी पर कोई आरोप लगा देगा, साक्ष्य तो होना चाहिये. मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार व मनगढ़ंत हैं. रूबी कुमारी, दारोगा ———————————–यह घटना पूरी तरह से निराधार है, कहीं से कोई भी मामला नहीं है. दारोगा का उनके पति से विवाद चल रहा है. मेरी पत्नी की दारोगा के पति से मिली भगत है, वह उसके प्रभाव में आकर मेरे व दारोगा के विरुद्ध गलत आरोप लगा रही है. बात में कोई भी सच्चाई नहीं है.असद अश्फाक, मुखिया मदनपुर पूर्वी पंचायत, अररिया———————————————मुझे इस बात की जानकारी नगर थानाध्यक्ष ने दी, तो मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, मामले की जांच चल रही है. जल्द ही सही तथ्य सामने आ जायेंगे, तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अंजनी कुमार, एसपी अररिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

