पलासी. प्रखंड क्षेत्र के फरसडांगी गांव में आपसी विवाद में मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में जन्नती, सबीना परवीन व अजमल शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——————————— दो पक्षों में मारपीट में एक घायल प्रतिनिधि, अररिया फुलकाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में बीवी जहरीना खातून घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ नंदन किशोर ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——————————————— बाइक सवार घायल अररिया. अररिया-पूर्णिया फोरलेन मार्ग गैयारी कट के समीप मंगलवार को एक महिला बचाने के क्रम में बाइक सवार फरकिया निवासी मो अख्तर व मो रोजिद घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ नंदन किशोर ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– युवक ने खाया कीटनाशक दवा अररिया. सदर थाना क्षेत्र के पेकटोला गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद में युवक मो अरमान ने घर में रखे कीटनाशक दवा खा लिया. जिससे वह बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ नंदन किशोर ने बताया की प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

